पटना, नवम्बर 21 -- डाक विभाग बिहार सर्किल की ओर से डाक घरों में खाता खुलवाने के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए हर जिले में एक या दो दिन का शिविर आयोजित होगा। इसकी शुरुआत आठ दिसंबर से की जा रही है। आठ दिसंबर को औरंगाबाद में एक दिन का शिविर लगेगा। इसके बाद नौ दिसंबर को आरा और दस दिसंबर को सासाराम में डाक कैंप का आयोजन होगा। इस दौरान स्थानीय लोगों को खाता खुलवाने से लेकर डाक घर की तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। आधार कार्ड संबंधित जानकारी दी जाएगी। सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में बताया जाएगा। इसकी जानकारी चीफ पोस्ट मास्टर जनरल एमयू अब्दाली ने दी। उन्होंने बताया कि अभी भी बड़ी संख्या में लोग डाक घर के विभिन्न स्कीम को नहीं जानते हैं। लोगों में बचत की आदत विकसित हो, लोग खाता खुलवाएं, इसके लिए इस कैंप का आयोजन किया जाएगा। दिसंबर से यह शुरू...