मथुरा, जुलाई 12 -- नकली डाक टिकट लगाकर डाक भेजने के मामले में विभाग को 31 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। देश के विभिन्न क्षेत्रों में सवा लाख से अधिक डाक भेजी गई थीं। मामला छाता उपडाकघर का था। जांच टीम ने जांच रिपोर्ट डाक विभाग के उच्च अधिकारियों को सौंप दी है। पिछले दिनों छाता डाकघर में काफी संख्या में डाक बुक होने लगीं। यह डाक विभिन्न प्रदेशों में भेजी गईं। लिफाफों पर फर्जी यानि जाली टिकट लगाकर डाक भेजी गई थीं। ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर में प्रकाश में आया था। अधिक डाक बुक होने, टिकट बिक्री न होने एवं शक होने पर प्रवर अधीक्षक डाक विभाग द्वारा इसकी जांच के आदेश दिए और जांच टीम गठित की। साथ ही इस मामले में उपडाकपाल मदनलाल एवं लिपिक मोहित को निलम्बित किया गया था। आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों की टीम ने इस मामले की जांच की और बयान भी दर्ज किए।...