मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। डाक विभाग के चंपारण डाक प्रमंडल की ओर से रविवार को महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में विमर्श सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता उत्तरी क्षेत्र, मुजफ्फरपुर के डाक महाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने की। इस दौरान चंपारण डाक प्रमंडल के डाक विभाग के प्रदर्शन की समीक्षा की गयी है। साथ ही अगले लक्ष्य की प्राप्ति के लिए विमर्श किया गया। विमर्श के दौरान वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम सात माह के दौरान डाक कर्मयोगियों के कार्यों व उपलब्धियों का मूल्यांकन किया गया। डाक महाध्यक्ष ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले कर्मयोगियों की सराहना की व उनके कार्य की प्रशंसा की। वहीं, जिन कर्मयोगियों का प्रदर्शन अपेक्षित स्तर तक नहीं पहुंचा था, उनका मार्गदर्शन किया। जनसेवा के लिए प्रयासरत रहेगा डाक विभाग : महाध्यक्ष कार...