जमशेदपुर, सितम्बर 21 -- बीएसएनएल खुद को अपग्रेड करने का प्रयास कर रहा है। 4जी कनेक्टिविटी पर काम चल रहा है, जबकि निजी संचार कंपनियां 5जी के ट्रायल में लगी हैं। इस दिशा में बीएसएनएल अब डाक विभाग के साथ मिलकर अपना नेटवर्क दायरा बढ़ा रहा है। पिछले दिनों बीएसएनएल और डाक विभाग के बीच एमओयू हुआ। इसके तहत डाक विभाग अब बीएसएनएल सिम कार्ड की बिक्री के लिए पॉइंट ऑफ सेल के रूप में कार्य करेगा। इसका उद्देश्य दूर-दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल नेटवर्क की सुविधा पहुंचाना है। योजना के तहत बीएसएनएल डाक विभाग को सिम कार्ड उपलब्ध कराएगा और आवश्यक प्रशिक्षण भी देगा। इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सिम कार्ड के लिए दूर-दराज के चक्कर नहीं लगाने होंगे। अब वे अपने नजदीकी डाकघर से ही बीएसएनएल सिम खरीद सकेंगे और रिचार्ज भी करवा सकेंगे। बीएसएनएल ने हाल ही...