कोडरमा, फरवरी 9 -- मरकच्चो निज प्रतिनिधिप्रखंड के सिमरिया पंचायत भवन में गुरुवार को डाक विभाग द्वारा शिविर का आयोजन किया गया। डाक मेले में पोस्टल डिपार्टमेंट के विभिन्न जन कल्याण कारी योजना के बारे में बताया गया। आरडी,एसबी,एसएसए, एमएसएससी, केवीपी,एनएससी तथा टीडी खाता की विस्तृत जानकारी ग्रामीणों के बीच साझा की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में अनुमंडल डाक निरीक्षक अशोक मंछल, इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के कोडरमा ब्रांच के शाखा प्रबंधक दिग्विजय राज मौजूद थे। उप डाकपाल लवकेश यादव ने बताया की शिविर के दौरान लगभग 60 लोगों का ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजना का बीमा किया गया। शिविर में पचास से भी अधिक पांच वर्ष से कम के बच्चों का नि:शुल्क आधार बनाया गया व सभी प्रकार का अन्य खाता भी खोले गए। कार्य के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी डाक कर्मचारी को सम्म...