पटना, फरवरी 21 -- पीएमसीएच अब डाक विभाग के ऐतिहासिक धरोहर में शामिल हो जाएगा। सौ साल के पीएमसीएच का माई स्टाम्प तैयार किया गया है। कस्टमाइज माइ स्टाम्प का 25 फरवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकार्पण करेंगी। इसे डाक विभाग बिहार सर्किल ने तैयार किया है। इसे अब डाक विभाग में भी रखा जाएगा। पांच हजार माई स्टाम्प तैयार किया गया है। इसे कार्यक्रम में शामिल तमाम अतिथियों को उपहार और यादगार के तौर पर दिया जाṣएगा। डाक विभाग बिहार सर्किल के निदेशक पवन कुमार ने बताया कि पीएमसीएच पर माई स्टाम्प अपने आप में विशेष बात है। माई स्टाम्प से ऐतिहासिक धरोहर के रूप में पीएमसीएच हमारे जेहन में रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...