भदोही, अक्टूबर 6 -- भदोही, संवाददाता।भारतीय डाक विभाग ने अंग्रेजों द्वारा शुरू किए गए 171 साल पुराने रजिस्टर्ड डाक सेवा को बंद कर दिया। एक अक्तूबर से केवल अब स्पीड पोस्ट के जरिए ही पत्राचार किया जा रहा है। इसके लिए लोगों को जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ रही है। बता दें कि रजिस्टर्ड डाक सेवा की शुरूआत अंग्रेजों ने 1854 में की थी। ताकि सरकारी पत्राचार, अदालत से जुड़े दस्तावेज से लेकर नोटिस एवं अन्य जरूरी कागजात आदि सुरक्षित ढंग से लोगों तक भेजे जा सकें। यह सेवा लोगों की पहली पसंद बन गई थी लेकिन बदलते दौर और डिजिटल युग में इसकी उपयोगिता कम होती गई। इस बीच स्पीड पोस्ट की सुविधा भी शुरू कर दी गई। ऐसे में विभाग ने अब रजिस्टर्ड डाक सेवा को बंद कर दी है। पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कर्नल विनोद कुमार ने बताया कि रजिस्टर्ड डाक को स्पीड पोस्ट में...