गुमला, फरवरी 19 -- कामडारा, प्रतिनिधि। कामडारा प्रखंड के लतरा डाकघर की लापरवाही के कारण झारखंड हाईकोर्ट की चपरासी पद की भर्ती में एक अभ्यर्थी साक्षात्कार देने से वंचित रह गई। यह पहली बार नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं,लेकिन कार्रवाई नहीं होने से लापरवाह पोस्टमैन मनमानी करते जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार, हाईकोर्ट में चपरासी पद की बहाली के लिए निकली वेकेंसी के तहत कामडारा प्रखंड के कोंसा सरना टोली निवासी ग्रेस केरकेट्टा को साक्षात्कार के लिए रजिस्ट्री पत्र भेजा गया था। साक्षात्कार की तिथि 9 फरवरी 2025 निर्धारित थी, और यह रजिस्ट्री पत्र 17 जनवरी 2025 को तोरपा एसओ से लतरा डाकघर के लिए डिस्पैच किया गया था। तोरपा से लतरा की दूरी मात्र 30 किमी है। जहां यह पत्र उसी दिन पहुंच जाना चाहिए था।लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यह पत्र 1...