जमशेदपुर, सितम्बर 28 -- डाक विभाग अपनी सेवाओं के प्रति जागरूक करने लिए निबंध प्रतियोगिता की शुरुआत की है। प्रतियोगिता का नाम मेरे आदर्श को पत्र है। इस विषय पर 500 से 1000 शब्दों में निबंध लिखकर भेजना होगा। इसकी शुरुआत 8 सितंबर से हो चुकी है और यह 8 दिसंबर तक जारी रहेगी। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में हो रही है। इसमें विद्यार्थी और कामकाजी लोग, कोई भी सहभागिता कर सकता है। प्रतियोगिता के लिए ए-4 साइज पेपर पर निबंध लिखकर भेजना है। निबंध की शब्द संख्या 1000 से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसी तरह, अंतर्देशीय निबंध भी भेज सकते हैं, जिसके लिए शब्द सीमा 500 निर्धारित की गई है। विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार के तौर पर 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। द्वितीय पुरस्कार के रूप में 25 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 10 हजार रुपये होंग...