अयोध्या, अक्टूबर 11 -- अयोध्या। मवई ब्लाक के काजी का पुरवा हुन्हुना निवासी दिनेश चन्द्र ने इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से आदित्य बिरला जनरल इंश्योरेंस कराया था। मात्र 749 रुपए वार्षिक एक ही किस्त बीमाधारक द्वारा जमा की गई थी। दिनेश चन्द्र की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनकी पत्नी मैका देवी ने मृत्यु का दावा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में किया था। औपचारिकताएं पूरी होने के बाद दावा का भुगतान डाक विभाग के मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने किया। मैका देवी को 15 लाख का चेक सौंपा गया। चेक पाकर पीड़िता भावुक हो गई। इस मौके पर मुख्य विपणन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, विनीत कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक चेतन जयसवाल, प्रबंधक विक्रांत मिश्र, पुनीत कोहली, साक्षी दीक्षित, अमित भरद्वाज मौजूद रहे I --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...