हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी। डाक विभाग का सर्वर स्लो रहने के कारण गुरुवार को लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। प्रधान डाकघर में अपने डाक संबंधी कार्यों को कराने आए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ा। लोगों ने विभाग से सर्वर की समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग की। सर्वर धीमा रहने से स्पीड पोस्ट, पार्सल बुकिंग, लेनदेन आदि कार्य प्रभावित रहे। सहायक डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र पांडे ने बताया कि सर्वर की धीमी गति के कारण सभी ऑनलाइन सेवाएं बाधित रहीं। यह दिक्कत गुरुवार को सभी डाकघरों में रही। सर्वर सामान्य होते ही लंबित कार्यों को निपटाया गया। सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...