फरीदाबाद, अगस्त 7 -- फरीदाबाद। रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक है और हर साल की तरह इस बार भी बहनें अपने भाइयों को राखी भेजने के लिए डाकघरों का रुख कर रही है। लेकिन इस बार डाक विभाग की लापरवाही और तकनीकी खामियों ने त्योहार की तैयारियों पर पानी फेर दिया है। विभाग का सर्वर एक सप्ताह से डाउन होने के कारण राखियों की डाक समय पर नहीं जा पा रही है, जिससे लोग काफी परेशान है। बीके चौक स्थित मुख्य डाकघर सहित शहर के अलग-अलग इलाकाें में करीब 20 डाकघर है। इनमें रोजाना सैकड़ों महिलाएं एवं बहने राखी लेकर पहुंच रही हैं। बृहस्पतिवार को भी डाकघरों में राखी भेजने के लिए महिलाओं की लंबी लाइनें लग रही हैं। लेकिन जब उनकी बारी आई, तो कर्मचारियों की ओर से उन्हें केवल एक ही जवाब मिलता है। सर्वर डाउन है, काम नहीं कर रहा है। कुछ देर इंतजार करने के बाद परेशान महिलाएं खाली...