मुजफ्फर नगर, अगस्त 8 -- शनिवार को रक्षा बन्धन का पर्व मनाया जा रहा है। शहर से बाहर रहने वाले भाइयों को बहनें डाक द्वारा राखी भेजती हैं। डाक विभाग का सर्वर डाउन होने के कारण इस बार बहनों को डाक द्वारा राखी भेजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जनपद में 4 अगस्त को डाक विभाग द्वारा कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर को अपडेट किया गया था तभी से जनपद के डाक विभाग के सर्वर काफी डाउन चल रहे हैं। सर्वर डाउन होने के कारण रक्षा बन्धन पर बहनों द्वारा बाहर रहने वाले भाइयों को डाक द्वारा राखी भेजने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नई मंडी स्थित डाकघर के उपाधीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से सर्वर डाउन चलने के कारण कुछ परेशानी जरूर हो रही है, लेकिन बीच-बीच में सर्वर चलने पर कार्य सुचारू रूप से चल जाता है। शिव चौक स्थित डाक...