धनबाद, नवम्बर 11 -- धनबाद, रौशन कुमार सिन्हा डाक विभाग का चेक बैंक में जमा करने पर बाउंस हो रहा है। इससे लोग परेशान होकर कार्यालय का चक्कर लगाने को मजबूर हो गए हैं। लोगों का कहना है कि मैच्योरिटी पूरी होने के बाद डाक विभाग की ओर से चेक काटा जा रहा है। उसे बैंक में जमा करने पर बाउंस हो रहा है। कई लोग ऐसे हैं, जिन्हें चेक मिला लेकिन बैंक में जमा नहीं कर रहे हैं। डर बना हुआ है कि कहीं चेक बाउंस न हो जाए। ऐसे होने पर अलग से राशि काटी जा रही है। मामले में विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि नए साफ्टवेयर आईटी 0.2 परियोजना के लागू होने से यह समस्या उत्पन्न हुई है। पूर्व में लोगों का कंप्यूटर द्वारा डाटा माइग्रेट नहीं होता था। फिक्स करने पर विभाग की ओर से बॉन्ड पेपर जमाकर्ता को दिया जाता था। इधर एक-डेढ़ साल से बॉन्ड पेपर जमाकर्ता का ऑनलाइन इंट्री क...