महाराजगंज, अक्टूबर 9 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारतीय डाक की शुरुआत ब्रिटिश काल में हुई थी। वर्ष 1766 में लॉर्ड क्वाइव द्वारा पहली बार डाक व्यवस्था स्थापित की गई थी। लेकिन एक अक्तूबर 1856 को भारतीय डाक प्रणाली कीऔपचारिक शुरूआत हुई। वर्तमान में डाक विभाग की भूमिका में तमाम परिवर्तन आए हैं। डाकिया डाक लाया के साथ अब डाकिया बैंक लाया की तर्ज पर काम कर रहे हैं। डाक विभाग को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स(आईपीपी) बैंक बना दिया गया है। जिले के प्रधान डाकघर महराजगंज व ग्रामीण क्षेत्रों के 18 उप डाकघरों को नेट बैंकिंग से भी जोड़ दिया गया है। ऐसे में अब लोगों को रकम निकासी और एक से दूसरे खाते में रकम भेजने का काम आसान हो गया है। वहीं दूसरी तरफ डाक विभाग में नए सॉफ्टवेयर ने कर्मचारियों के काम को भी आसान कर दिया है। समय के साथ अपडेट होने से लोगों का विश्व...