बक्सर, जुलाई 18 -- कार्यक्रम 20 अगस्त को भोजपुर प्रमंडल डाक जीवन बीमा का महामेला 10 वर्ष से कम उम्र की बेटियों को सुकन्या समृद्धि खाता खुलेगा डुमरांव। डाक विभाग की सभी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे और उसका लाभ लोगों को मिले, यह हमारी प्राथमिकता है। डाक जीवन बीमा के तहत 29 रुपया मासिक प्रीमियर देकर जीवन सुरक्षित किया जा सकता है। उक्त बातें डुमरांव के राजगढ़ स्थित डाकघर में आयोजित कार्यक्रम में डाक अधीक्षक नीरज कुमार ने कही। उन्होंने डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि योजना, आरडी, टीडी का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए कहा की इस योजना से कर्मी लोगों को जोड़ें। उन्होंने डाककर्मियों को निर्देशित किया की 10 वर्ष से कम उम्र के सभी बेटियों को सुकन्या समृद्धि का खाता खोला जाए। केन्द्र सरकार की यह योजना उनके लिए फायदेमंद है। उन्होंने डाक सेवा जन सेवा का...