भभुआ, नवम्बर 2 -- मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने की कही बात कहा, मतदान कार्यों में समयबद्धता, अनुशासन और निष्पक्षता सर्वोपरि है (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। मोहनियां विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक विश्वनाथ ने रविवार को भभुआ शहर के टाउन हाई स्कूल का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रेक्षक ने डाक मतपत्र केंद्र जायजा लिया। वहां चल रही मतदान प्रक्रिया को देखा। उन्होंने मतदान प्रक्रिया की गोपनीयता और पारदर्शिता बनाए रखने पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन एवं आचार संहिता के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। उन्होंने उपस्थित पदाधिकारियों को बताया कि मतदान कार्यों में समयबद्धता, अनुशासन और निष्पक्षता सर्वोपरि है। इसलिए इसका खास ख्याल रखा जाना चाहिए। टाउन हाई स्कूल में चल रहे प...