बेगुसराय, मार्च 5 -- बेगूसराय,नगर संवाददाता। डाक प्रमंडल के नए डाक अधीक्षक अर्चना कुमारी जी ने मंगलवार को प्रधान डाकघर से डाक जीवन बीमा रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया I यह रथ शहर के सभी मुहल्लों के अलावा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की बीमा सेवाओं का प्रसार करेगा और आमजन में डाक बीमा के प्रति जन-जागरूकता फैलाएगाI बीमा रथ को रवाना करते हुए डाक अधीक्षक ने कहा कि डाक विभाग द्वारा डाक जीवन बीमा की शरुआत 1884 में की गयी थी I पूर्व में यह केवल सरकारी, अर्ध सरकारी, रक्षा सेवाओं, प्रोफेशनल्स आदि तक ही सीमित था I अब डाक जीवन बीमा का दायरा बढाकर स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा पास लोगों तक के लिए कर दिया गया हैं I डाक जीवन बीमा अधिकतम 50 लाख रूपये किया जा सकता हैं I डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन में लोन, आयकर में छुट, रिवाइवल, सरेंडर, नॉमिन...