हल्द्वानी, सितम्बर 27 -- हल्द्वानी। डाक बांटने में लापरवाही करना एक पोस्टमैन को भारी पड़ा है। शुक्रवार को हरियाणा निवासी मोटाहल्दू के पोस्टमैन विवेक को विभाग ने निष्कासित कर दिया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार पोस्टमैन तीन दिनों तक कार्य दिवस में फोन बंद कर गायब रहा, जिससे विभागीय कार्य प्रभावित हो गया। इसके चलते विभाग ने उसकी सेवाओं को समाप्त कर दिया है। हरियाणा निवासी पोस्टमैन विवेक चार महीने पहले डाक विभाग में भर्ती हुआ था। इस दौरान कई बार कार्य दिवस पर फोन बंद रखकर गायब होने और डाक बांटने में लापरवाही करने के चलते उसे हिदायद दी चुकी थी। बीते तीन दिनों से कई बार कार्यक्षेत्र से गायब रहने और डाक बांटने में लापरवाही करने पर शुक्रवार को उसे काम से निकाल दिया गया। सहायक प्रवर डाक अधीक्षक प्रकाश चंद्र ने बताया कि पहले भी कई बार पोस्टमैन की ल...