मोतिहारी, सितम्बर 2 -- पताही (निज संवाददाता) पताही प्रखंड के बागमती व लालबकेया नदी के संगम स्थल देवापुर घाट पर आयोजित डाक बम मेला में आये कांवरियों व श्रद्धालुओं से अगर किसी भी प्रकार की अवैध रूप से वसूली की जाती है तो ऐसे लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई होगी। इसका निर्देश पकड़ीदयाल एसडीओ कृतिका मिश्रा ने पताही बीडीओ सम्राट जीत , सीओ नाजनी अकरम व सभी स्टेटिक मजिस्ट्रेट व दंडाधिकारियों को दिया है। एसडीओ कृतिका मिश्रा ने बताया कि अनंत चतुर्दशी के अवसर पर आयोजित होने वाले मेला की तैयारियो का जायजा लेने के क्रम में ज्ञात हुआ है कि कतिपय लोगो द्वारा श्रद्धालुओं व कांवरियों से अवैध रूप से वसूली एवं पर्ची काटा जा रहा है। जिसको लेकर एसडीओ ने बीडीओ, सीओ , सभी दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया है इस तरह का मामला संज्ञान में आने प...