भागलपुर, जुलाई 21 -- सुल्तानगंज (भागलपुर), निज संवाददाता श्रावणी मेला की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को सुल्तानगंज में डाक बमों की जबरदस्त भीड़ रही। शनिवार रात से ही रजिस्ट्रेशन काउंटर पर डाक बमों की लंबी कतार लगी रही। कई बार हंगामा भी हुआ। हालांकि प्रशासन ने संभावित भीड़ को देखते हुए काउंटर की संख्या पहले से बढ़ा दी थी। बावजूद इसके रविवार को देर शाम तक डाक कांवरियों की भीड़ लगी रही। शाम चार बजे तक सुल्तानगंज से 6 हजार 338 डाक बमों ने गंगा से जल उठाया जिसमें 583 महिलाएं शामिल हैं। सभी 24 घंटे के अंदर जलार्पण के संकल्प के साथ रवाना हुए। डाक बम अलग-अलग जत्थों में चल रहे हैं। वहीं सामान्य कांवरियों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रविवार को शाम 4 बजे तक एक लाख 56 हजार 566 सामान्य कांवरियों ने भी सुल्तानगंज के नमामि गंगे घाट और सीढ़ी घाट से ज...