हल्द्वानी, मई 8 -- भीमताल। नगर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा ने गुरुवार को भीमताल नगर पालिका क्षेत्र के डाक बंगला से नौकुचियाताल जाने वाले मार्ग का निरीक्षण किया। लोक निर्माण विभाग और ईओ उदयवीर सिंह को सड़क को जल्द ठीक कराने को निर्देशित किया। पालिका अध्यक्ष ने बताया यह मार्ग अत्यधिक खराब है। सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिनकी वजह से कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है। वहीं बरसात में जल भराव होने के कारण स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोनिवि को मार्ग का सुधारीकरण करने को कहा है। इस दौरान सभासद विमला आर्य, राम पल गंगोला, अनिल चनौतिया, ईओ उदयवीर सिंह, सतीश टम्टा, योगेश कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...