देवघर, जनवरी 5 -- मधुपुर, प्रतिनिधि। मधुपुर नगर परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान को ले भले ही लाख दावे किए जा रहे हैं, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। शहर में स्वच्छता अभियान के सभी दावे फेल साबित हो रहे हैं। स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर खरीदे गए चलंत शौचालय डाक बंगला मैदान के कोने में बेकार पड़ा है। शौचालय की स्थिति पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। टायर भी बर्बाद हो चुका है। नगर परिषद को पांच वर्ष पूर्व पूर्ण ओडीएफ घोषित कर दिया है। शहर को खुले में शौच से मुक्त बनाने को लेकर वर्ष 2020-21 में चलंत शौचालयों की खरीदारी नगर परिषद की ओर से की गई थी। लाखों की राशि इसकी खरीद में खर्च की गई। जरुरत के हिसाब से शहर के विभिन्न जगहों पर यूरिनल भी खड़े किए गए, लेकिन लाखों के शौचालय बेकार हो गए हैं। नियमित देखभाल व उचित रखरखाव नहीं होने से शौचालय का लोगों ने...