जहानाबाद, मार्च 10 -- कुर्था, निज संवाददाता। स्थानीय डाक बंगला परिसर में जिला परिषद सदस्य महेश यादव के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य ऋषि कला, जिला परिषद सदस्य कुसुम गणेश यादव, जिला पार्षद रंजन यादव, कई पंचायत प्रतिनिधि, प्रखंड विकास पदाधिकारी निशा कुमारी समेत कई जनप्रतिनिधियों ने शिरकत किया। कार्यक्रम के मौके पर जिला परिषद सदस्य महेश यादव ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। समारोह के दौरान गायक विकास लहरी के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर लोगों ने कहा कि रंगों का त्योहार होली आपसी भाईचारे के साथ मनाने का पर्व है। होली पर्व के दौरान रमजान का महीना भी चल रहा है। ऐसे में दोनों धर्म के सम्मान का ख्याल रखते हुए आपसी सौहार्द के साथ पर्व मनाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान क...