मुंगेर, सितम्बर 17 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर क्षेत्र के नंदलाल बसु चौक के समीप डाक बंगला परिसर में अतिक्रमण और दक्षिणी द्वार पर टोटो लगा रहने से जाम की स्थिति को लेकर जिला परिषद मार्केट के दुकानदार परेशान हैं दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलंब अतिक्रमण हटाने और दक्षिणी द्वार से टोटो खड़ा करने से रोक की मांग की है। डाक बंगला के दुकानदार शंकर प्रसाद मंडल, पुरुषोत्तम कुमार, उत्तम कुमार सिंह, रामानंद वर्मा, कंचन कुमारी आदि दुकानदारों ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन के माध्यम से बताया कि रीता देवी डाक बंगला के अंदर कई जगह को अतिक्रमित कर रखा है। गाय का गोबर और बेकार और सड़े गले वस्तुओं को जगह जगह रखने से परिसर में गंदगी पसरा रहता है। साथ ही अतिक्रमण के साथ दक्षिणी द्वार पर टोटो लगा रहने से दुकान तक पहुंचने में ग्राहकों को भारी प...