गिरडीह, दिसम्बर 5 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय बाजार स्थित डाक-बंगला परिसर में चल रहे निर्माणाधीन कार्य को गुरुवार को गांडेय सीओ मो. हुसैन ने रोक दिया है। गुरुवार को गांडेय सीओ को सूचना मिली कि डाक-बंगला की खाली जमीन में निर्माण कार्य चल रहा है। जिसके बाद सीओ उक्त स्थान पर पहुंचे और निर्माणधीन कार्य पर रोक लगाई। इस क्रम में सीओ को निर्माणधीन कार्य कर रहे लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। हालांकि सीओ के लिखित आदेश और पुलिस के समझाने के बाद निर्माण कार्य बंद किया गया। बता दें कि आदेश में सीओ ने कहा कि मौजा मोहनडीह खाता संख्या 37 प्लांट संख्या 418 भूमि पर वर्षों पूर्व सरकारी भवन बना हुआ है। जिस पर सरकारी कर्मियों के द्धारा लोकहित का कार्य किया जाता है। शेष खाली जमीन पर कोई भी व्यक्ति निर्माण कार्य बिना सक्षम न्यायालय के आदेश से नहीं करें, अ...