पटना, जून 19 -- मद्य निषेद्य विभाग की सूचना पर हाथीदह पुलिस ने बुधवार को डाक पार्सल वैन से 214 कार्टन यानि 2568 लीटर केन बीयर बरामद किया है। वहीं, मसौढ़ी निवासी वैन चालक लक्ष्मण कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। वैन देवघर से पटना आ रही थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि एनएच 31 पर वाहन जांच की जा रही थी। इस दौरान एक डाक पार्सल वैन को रोककर जांच की गई तो उसमें शराब मिली। इसके बाद बीयर, वैन को जब्त करते हुए चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान चालक ने बताया कि वह देवघर से बीयर लेकर पटना जा रहा था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...