बिहारशरीफ, नवम्बर 22 -- बिन्द थाना की पुलिस ने चालक व खलासी को किया गिरफ्तार फोटो : बिन्द शराब-बिन्द थाना में जब्त किया गया डाक पार्सल लिखा वाहन, इसी से बरामद हुई शराब। बिन्द, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के बेनार-सकसोहरा मार्ग पर भट्ठातर के पास डाक पार्सल लिखे पिकअप वाहन से शनिवार को 2709 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी है। गाड़ी के चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शराब के बोतल पर लिखी कीमत के अनुसार 22 लाख रुपये से अधिक की शराब है। इसे धनबाद से लाया गया था और शेखपुर, बेनार, बिन्द के रास्ते पटना ले जा रहे थे। थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह ने बताया कि उत्पाद विभाग से शराब की खेप ले जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही वाहन जांच अभियान शुरू किया। इसी दौरान शक के आधार पर गाड़ी को रोका गया और तलाशी में 301 कार्टन से 3612 बोतल बरामद की गय...