पूर्णिया, अक्टूबर 12 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवादददाता।सदर थाना पुलिस ने डाक पार्सल लिखे वाहन से शराब की खेप पकड़ी है। हालांकि वाहन का चालक भागने में सफल रहा। शराब की वास्तविक मात्रा का आकलन नहीं हो सका है। परन्तु बताया जा रहा है कि वाहन से 80 से 85 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गई है। सदर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि पुलिस को कसबा की ओर से शराब आने की सूचना हुई थी। सूचना के आलोक में पुलिस जीरोमाइल के समीप उक्त वाहन को जब्त करने पहुंची। इससे पहले चालक वाहन को कसबा रोड पर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...