सोनभद्र, अप्रैल 21 -- सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज पुलिस ने डाक पार्सल लिखे पिकअप से रविवार की भोर करीब साढ़े चार बजे कुल 486 लीटर शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। बरामद शराब व वाहन की अनुमानित कीमत 11.5 लाख रुपये बताई जा रही है। थाना राबर्ट्सगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर हिन्दुआरी से डाक पार्सल लिखा हुआ पिकअप वाहन को रोका। जिसमें 905 पाउच व 27 पेटी, 648 केन में कुल 486.9 लीटर शराब बरामद हुआ। शराब को लोड करके बिहार ले जाने का प्रयास किया जा रहा था। पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तस्कर नवल भगत पुत्र सरजू भगत, निवासी ग्राम विरपुर, थाना जुड़ावनपुर, रौशन कुमार ठाकुर पुत्र स्व. राकेश ठाकुर, निवासी धरहरा, थाना काजीपुर, जिला वैशाली बिहार व शैलेन्द्र सिंह पटेल पुत्र राम सिंह पटेल, निवासी हिन्दुआरी, थाना राबर्ट्सगंज को ...