हाजीपुर, फरवरी 26 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता वैशाली पुलिस के द्वारा अवैध शराब के सेवन, निर्माण, ब्रिकी, भंडारण, परिवहन एवं शराब माफियाओं के विरूद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में गंगा ब्रिज थाने की पुलिस ने मंगलवार की देर रात पुराना टोल प्लाजा के पास से डार्क पार्सल लिखा हुआ एक वाहन से 198 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर पटना जिला धनरूआ थाना क्षेत्र बुद्धराम गांव निवासी राहुल कुमार, पिता विजय कुमार एवं खुसरूपुर थाना हरदास बीघा गांव निवासी जितेन्द्र कुमार, पिता अशोक यादव बताया गया है। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर एवं गाड़ी चालक के विरुद्ध गंगा ब्रिज थाने में प्राथमिक दर्ज कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने बुधवार को प्रेस विज्ञप...