पलामू, दिसम्बर 5 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के चियांकी बाबा ढाबा होटल के समीप से गुरुवार शाम में एक संदिग्ध डाक पार्सल से 420 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया है। डाक पार्सल के रूप में उपयोग हो रहे बोलेरो पिकअप वैन उत्तर प्रदश में पंजीकृत है। बिहार के समस्तीपुर जिले खानपुर थाना क्षेत्र के कानु विशुनपुर गांव निवासी रोहित कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार करने के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। रोहित कुमार का मोबाइल फोन जब्त करते हुए पिकअप वैन को मेदिनीनगर सदर थाना परिसर में लगा दिया गया है। सदर थाना प्रभारी लालजी ने बताया कि गुरुवार की शाम में सूचना प्राप्त हुई कि चियांकी के बाबाढाबा होटल के समीप एक सफेद रंग का बंद डाक पार्सल बेलोरो पिकअप वैन लावारिस हालत में खड़ी है। मिले सूचना के आलोक में सदर थाना पुलिस मौके पहुंचकर ड्राईवर के संबंध में ...