बिहारशरीफ, मई 28 -- डाक निरीक्षक ने धनगावां डाकघर का किया निरीक्षण फोटो : एकंगर पोस्ट ऑफिस : एकंगरसराय के धनगावान डाकघर में कागजात की जांच करते डाक निरीक्षक इंद्रेश विक्रांत। एकंगरसराय, निज संवाददाता। प्रखंड के धनगावां डाकघर का बुधवार को हिलसा अनुमंडल पश्चिमी के डाक निरीक्षक इंद्रेश विक्रांत ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डाकघर में दी जा रही सेवाओं और कागजात की जांच की। शाखा डाकपाल उपेन्द्र पाण्डेय को सेवा में गुणवत्ता सुधारने और डाकघर में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार करने का आदेश्य दिया। मौके पर डाककर्मी कौशल किशोर सिंह व अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...