जमशेदपुर, अगस्त 9 -- अगर आप क्लास 6 से 9वीं तक के विद्यार्थी हैं और आपकी फिलाटेली यानी डाक टिकट संग्रह में रुचि है तो आपको छात्रवृत्ति मिल सकती है। फिलाटेली में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए डाक विभाग ने दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत छात्रवृत्ति योजना शुरू की है। खास बात यह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थी की फिलाटेली में रुचि होनी चाहिए। साथ ही उसका शैक्षणिक रिकॉर्ड भी बेहतर होना चाहिए। यानी अंतिम परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत अंक या उसके समकक्ष ग्रेड होने चाहिए। विभाग की योजना के तहत छात्रवृत्ति का लाभ लेने के लिए वैसे ही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में पढ़ रहे हों। इसके अलावा विद्यार्थी को अपने स्कूल के फिलाटेली क्लब की सदस्यता होनी चाहिए या फिर पोस्टऑफिस में फिलाटेली अकाउंट होना चाहिए।...