जमशेदपुर, फरवरी 23 -- जमशेदपुर । डाक विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय प्रदर्शनी जंपेक्स 2025 का रविवार को अंतिम दिन है। प्रदर्शनी देखने के लिए सुबह से ही लोग बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन पहुंचने लगे। यहां दुनिया और देश का पहला डाक टिकट के साथ-साथ विभिन्न आयोजन और थीम पर भी डाक टिकटों को सजाया गया है। काफी संख्या में डाक टिकट इकट्ठा करने वाले लोगों ने अपनी प्रदर्शनी लगाई है। शनिवार को बच्चों की प्रतियोगिता भी कराई गई थी। जिसमें रविवार को विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...