आरा, फरवरी 10 -- -सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर डाककर्मियों को किया गया पुरस्कृत -डाक प्रमंडल के छह अनुमंडल से 50-50 की संख्या में हुए शामिल आरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डाक जीवन बीमा की 141वीं वर्षगांठ के मौके पर प्रधान डाकघर परिसर में भोजपुर डाक प्रमंडल के सभी छह अनुमंडलों के शाखा डाकपालों व सहायक शाखा डाकपालों के साथ कार्यशाला सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भोजपुर डाक प्रमंडल के डाक अधीक्षक नीरज कुमार और संचालन विकास पदाधिकारी मनोरंजन कुमार सिंह ने किया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डाक जीवन बीमा के उप मंडलीय प्रबंधक अरविंद कुमार मौजूद रहे। समारोह के शुरुआत में प्रत्येक अनुमंडल के सहायक डाक अधीक्षक व डाक निरीक्षकों की ओर से अपने-अपने अनुमंडल के समस्त कर्मचारियों को डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा का अध...