पूर्णिया, जनवरी 14 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। भारतीय डाक विभाग आज डिजिटल इंडिया के संकल्प के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं और लगातार ग्रामीणों डाक विभाग कि लाभकारी योजनाओं से रुबरू करा रहे है। उक्त बातें मंगलवार को बेलौरी के रामघाट में डाक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डाक अधीक्षक नवीन कुमार ने कहीं। यह कार्यक्रम गुलाबबाग उपडाकघर के तहत बेलौरी शाखा डाकघर के रामघाट में मंसूर अली के दरवाजे पर संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्णिया प्रमंडल के डाक अधीक्षक नवीन कुमार ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन डाक निरीक्षक (पश्चिमी) संतोष कुमार चौधरी ने किया। इस अवसर पर गुलाबबाग के उपडाकपाल मो नौशाद आलम, डाक निरीक्षक कार्यालय के चंदन दिवाकर, डाक अधिदर्शक राजेश, दयानंद दास सहित रानीपतरा, पूर्णिया पॉलिटेक्निक और गुलाबबाग उपडाकघर के अंतर्ग...