बहराइच, नवम्बर 7 -- जरवलरोड/मिहींपुरवा। जरवलरोड के ग्राम तप्पेसिपाह गांव में डाक विभाग ने चौपाल लगाई। निरीक्षक डाकघर कैसरगंज पीसी त्रिपाठी ने ग्रामीणों को आरडी जमा बचत योजना, बचत खाता, डाक जीवन बीमा, सुकन्या समृद्धि खाता, आइपीपीबी बैंकिंग और आनलाइन बैंकिंग की जानकारी दी। 210 लोगों ने बचत खाते खोलने के लिए फार्म जमा किया। दो लोगों का बीमा किया गया तथा आईपीपीबी बैंकिंग के 17 खाते खोले गए। इस अवसर पर डाक सर्वेक्षक दिनेश पाण्डेय, पोस्ट मास्टर विजय गुप्ता, केके मिश्र, रीता सिंह आदि रहे। मिहींपुरवा में डाक निरीक्षक विवेक तिवारी ने बचत खाता, आवर्ती खाता, सावधि खाता, राष्ट्रीय बचत पत्र, किसान विकास पत्र, सार्वजनिक भविष्य निधि, सुकन्या समृद्धि योजना, वरिष्ठ नागरिक बचत स्कीम आदि की जानकारी दी। नीतीश कुमार, अमरेश कुमार मिश्रा, गोविंद पांडे, विपुल कु...