मुजफ्फरपुर, सितम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि में स्नातक के दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 15 सितंबर से शुरू होगी। परीक्षा नियंत्रक प्रो. राम कुमार ने रविवार को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया। परीक्षा के लिए एमजेसी, एमआईसी, एमडीसी जैसे विषयों को अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9 से 12 बजे तक होगी। दूसरी पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। परीक्षा में एक लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...