बागपत, जुलाई 19 -- भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि कांवड़ियों द्वारा कांवड़ के नाम पर अधिक वजन उठाने पर कानून बनना चाहिए। उन्होंने डाक कांवड़ एवं डीजे पर सरकार द्वारा लिया गया फैंसला सही बताया। हरिद्वार से किसान सम्मान कांवड़ लेकर आए कांवड़ियों ध्रुव कुमार, अनिकेत, धर्म, विशाल निवासी बरवाला का भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने शुक्रवार को दोघट कस्बे में स्वागत किया। बरवाला के कांवड़िया भारत रत्न चौधरी चरण सिंह व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के फोटो लगाकर हरिद्वार से किसान सम्मान कांवड़ लेकर आए है। इस मौके पर पूर्व प्रधान धर्मेंद्र राठी, राजेंद्र चौधरी, धीरज राठी, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...