एटा, अगस्त 1 -- शुक्रवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखपुरा से 51 शिव भक्तों का जत्था तूफानी डांक कांवड़ भरने के लिए हरिद्वार के लिए हुए रवाना हुआ। बता दे कि श्रावण मास के अंतिम और चौथे सोमवार को यह शिवभक्त गमा देवी मंदिर में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। शिवभक्त योगेश कुमार, जयचंद्र ठाकुर व गोपी ठाकुर ने बताया कि इस बार भी चौथे सोमवार को हरिद्वार से गंगाजल लाकर गमा देवी मंदिर की शिवलिंग का अभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा में सुधीर ठाकुर, रुद्रप्रताप ठाकुर, कुलदीप ठाकुर, संजय ठाकुर, अवधेश ठाकुर, विपन ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, सचिन ठाकुर, योगेंद्र राजपूत, दशरथ ठाकुर, दयानंद, रिंकू ठाकुर, ईशू ठाकुर, रोहित ठाकुर सभी शिवभक्त वाहन पर लगे डीजे की धुन पर बम-बम भोले हर-हर महादेव के जयघोष लगाते हुए हरिद्वार के लिए रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...