गुड़गांव, जुलाई 21 -- गुरुग्राम। देवनगरी हरिद्वार से पवित्र गंगाजल के लिए रविवार शाम को 15 से 20 डाक कांवड़ के लिए शिव भक्तों का एक जत्था हरिद्वार रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कांवड़ियों के जत्थे ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की। कांवड़िये हरिद्वार में 22 जुलाई दोपहर 12 बजे गंगाजल भरेंगे। वहां दौड़ते हुए कांवड़ लाने के संकल्प के साथ रवाना हो गए। 23 जुलाई को सुबह गुरुग्राम पहुंच कर शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। रेलवे रोड से कांवड़ियों का एक बड़ा जत्था हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के लिए रवाना हुआ। कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से 18 से 20 घंटे में पहुंचेगा। जो गुड़गांव गांव के प्राचीन शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक किया जाएगा। जत्थे में 18 से 20 से अधिक कावड़ियों ने रवाना होने से पूर्व डीजे पर भगवान शिव की पूजा की। इस जत्थ...