रुडकी, जुलाई 22 -- बुग्गावाला क्षेत्र में राजा जी राष्ट्रीय पार्क से निकलने वाली बरसाती नदियां सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद से उफान पर है। पानी के तेज बहाव के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है। मिट्टी कटाव के साथ ही खड़ी फसलें बह गई हैं। ग्राम बनवाला निवासी अश्वनी, नरेंद्र और गुड्डू ने बताया कि उनके खेत में गन्ना, मूंगफली और जानवरों के लिए चारा उगा रखा था। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद उनकी लगभग 5 बीघा फसल बर्बाद हो गया। ग्राम तेलपुरा निवासी ब्रह्मपाल और शिवचरण आदि ने बताया कि उनके खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई है। पानी के तेज बहाव में नदी किनारे स्थित उनकी काफी जमीन कट गई है। जिससे उनके यूकेलिप्टस के पेड़ बह गए हैं। ग्राम बंजारेवाला निवासी अरविंद तोमर ने बताया कि पानी के तेज कटाव की वजह से उनके खेत की लगभग एक बीघा जमीन कटाव में ब...