रुडकी, जुलाई 21 -- हाइवे पर डाक कांवड़ तेज रफ्तार से दौड़ रहे है। सोमवार को डाक कांवड़ वाहन की चपेट में आकर अलग-अलग स्थानों पर 14 कांवड़िएं घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हाइवे पर दौड़ रहे डाक कांवड़ वाहन की चपेट में आने से अरविंद निवासी बागपत, रौनक निवासी जीताखेरी हरियाणा, अशोक व प्रवीण निवासी फरीदाबाद, हिम्मत सिंह व रोहित निवासी मोनक पंजाब, सुशील व राहुल निवासी पानीपत समेत 14 कांवड़ियों के नाम शामिल है। घायलों का उपचार सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...