रामगढ़, जुलाई 15 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। भारतीय डाक कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर झारखंड परिमंडल, हजारीबाग डिवीजन अंतर्गत सभी डाकघरों में कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर काम किया। इस दौरान प्रधान डाकघर रामगढ़ में सभी कर्मी एकजुट नजर आए। काला बिल्ला लगाए कर्मियों ने कहा कि हमलोग 41 मांगों को लेकर आंदोलनरत है। मुख्य मांगों में इनडोर कर्मचारियों को लक्ष्य निर्धारित बंद करने, आइवें वेतन आयोग की देरी रोकने, 50 फीसदी महंगाई भत्ता, डीए आदि शामिल हैं। काला बिल्ला लगाकर काम करने वालों में प्रधान डाकघर के डाकपाल मनोज कुमार, डाक सहायक रविशंकर राय, शंभू दत्ता सिंह, त्रिदेव प्रियदर्शी, दीपक कुमार पटेल, विजय कुमार पांडेय, राजकपूर कुमार, राकेश कुमार, विकाश कुमार राय, संतोष कुमार, प्रिया वर्णवाल, अविनाश कुमार, कुंदन कुमार, रिमझिम कुमारी, चंदन कुमार महतो, ...