गुमला, जून 30 -- गुमला, प्रतिनिधि। डाक विभाग गुमला प्रमंडल की ओर से रविवार को जिला मुख्यालय स्थित उर्सुलाइन कॉन्वेंट के सभागार में व्यवसायिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि झारखंड प्रमंडल डाक सेवा के निदेशक आरबी चौधरी, उप मंडलीय प्रबंधक अमित कुमार और डाक अधीक्षक गुमला शान्तनु आजाद ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। बैठक के दौरान डाक विभाग के विभिन्न योजनाओं की प्रगति, सेवाओं की गुणवत्ता और कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि चौधरी ने अपने संबोधन में सभी कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को डाक विभाग की योजनाओं का पूर्ण लाभ मिलना चाहिए। इसके लिए ...