मोतिहारी, फरवरी 18 -- मोतिहारी, एक प्रतिनिधि। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के बैनर तले मंगलवार को डाक विभाग के कर्मचारियों ने विभाग की नीतियों के खिलाफ काला बिल्ला लगाकर काम किया। दोपहर में लंच के समय कर्मचारियों ने प्रधान डाकघर परिसर में काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ, ग्रुप सी के चम्पारण परिमंडल के सचिव अजय कुमार दुबे ने बताया कि पोस्ट ऑफिस एक्ट - 2023 के माध्यम से डाकघर में बड़े बदलाव की तैयारी की गई है, जो हमारे हितों में नहीं है। साथ ही डाकघर बचत योजनाओं को इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में समाहित करने, रेल डाक सेवा को समाप्त करके रोड ट्रांसपोर्ट नेटवर्क को बढ़ावा देने, एकीकृत वितरण व्यवस्था लागू करने के साथ ही डाकघर को अलग-अलग सेक्टर में विभाजित कर निजीकरण की ओर बढ़ाया जा रहा है। बताया कि नेशनल जेसीए एवं कें...