छपरा, अप्रैल 27 -- छपरा, एक संवाददाता। सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने कहा कि कोरोना महामारी के कठिन समय में भी डाक विभाग के कर्मचारियों ने अपनी निष्ठा व सेवा भावना से लोगों के दिलों में विशेष स्थान बना लिया है। वे रविवार को छपरा प्रधान डाकघर परिसर में आयोजित राष्ट्रीय डाक कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक अधिवेशन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने डाक कर्मचारियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोरोना काल में डाककर्मियों ने अपनी जान की परवाह किए बिना सेवा दी, जो वाकई अनुकरणीय है। सांसद ने कहा कि बैंकिंग सेवाओं के सामान ही डाकघर भी अपनी जिम्मेदारियों को बेहतरीन ढंग से निर्वहन कर रहा है। प्रधानमंत्री की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को ज़मीनी स्तर तक पहुंचाने में डाक विभाग की भूमिका सराहनीय रही है।चाहे वह घर-घर दवाएं पहुंचाना हो या तिरंगा अभियान को जन-जन...