मुरादाबाद, जुलाई 22 -- फोटो- मुरादाबाद,वरिष्ठ संवाददाता। भारतीय मजदूर संघ के आह्वान पर मंगलवार को डाक विभाग के विभिन्न संगठनों से जुड़े कर्मियों ने मुरादाबाद मंडल पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कर्मचारियों की तमाम मूल मांगों अभी लंबित है। भारतीय पोस्टल एम्पलाइज एसोसिएशन, पोस्टमैन व एमटीएस यूनियन और ग्रामीण डाक सेवक यूनियन के प्रतिनिधियों ने प्रवर डाक अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में महंगाई भत्ते का मूल वेतन में विलय, ग्रामीण डाक सेवकों के लिए स्वास्थ्य बीमा व पेंशन, खाली पदों को भरने, कार्य का दबाव समाप्त करने व सरकारी आवासों की मरम्मत जैसे मुद्दे शामिल हैं। संघ की ओर से संजय पाल, पवन कुमार, उपेंद्र कुमार, वैभव भारद्वाज, दृगवेश कुमार, पवन गुप्ता, गजाराम सिंह, नरेंद्र पाल सिंह और राजेश कुमार आदि ने प्रदर्शन में हिस्सा लिया।...