सीतापुर, अप्रैल 27 -- अकबरपुर, संवाददाता। लहरपुर विकासखंड के अकबरपुर-तालगांव मार्ग स्थित डाकघर कर्मचारियों की मनमानी कार्यप्रणाली से ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डाकघर नियमित रूप से समय पर नहीं खुलता है। शनिवार को सुबह 11.15 बजे तक डाकघर में ताला लटका हुआ था। इस लापरवाही की वजह से ग्रामीणों को बिना काम किए वापस लौटना पड़ा। रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण कार्यों के लिए उन्हें लहरपुर तहसील तक की दूरी तय करनी पड़ती है। ग्रामीण रामनरेश शिव शंकर कमलेश जगतपाल रामसनेही आदि ग्रामीणों ने जांच कार्यवाही की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...